Warren Buffett’s Top 5 Learning In Hindi

अगर बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं, अमीर बनना चाहते हैं तो इस दुनिया में उस इंसान से दोस्ती कीजिए जो आप से बेहतर है और उस इंसान के साथ में रहीये जिसका बिहेवियर आपसे बेहतर है। आपसे अच्छा है। ऑटोमेटिकली आप आगे की तरफ बढ़ते चले जाएंगे। अमीर बनते चले जाएंगे। यह कहना है दुनिया के सबसे अमीर इंसानो में से एक वारेन बुफेट का
जिन्होंने कि एक वक्त एक कंपनी के शेयर खरीदे थे और धीरे-धीरे उस कंपनी के मालिक बन गए।
पर आज वही कंपनी है जिस के अंडर में 60 कंपनीस हैं
वॉरेन बफेट की नेटवर्थ $110 Billion है
आप सोचेंगे। कि इतने अमीर बने कैसे , क्या है इनकी लाइफ का फंडा, यह ऐसा क्या जानते हैं?
तो चलिए सीखते हैं इनसे – लर्निंग नंबर वन – age जस्ट ए नंबर – आप से पूछना चाहता हूं कि जब आप 13 साल के थे तो आप क्या कर रहे थे।
मैं अपने पापा के साथ बैठके request कर रहा था कि अच्छा सा बेड दिला दो।
17 साल की एज में वारेन ने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया था। उम्र का और समझदारी का आपस में कोई रिश्ता नहीं होता है। कई बार बच्चे इतनी समझदारी भरी बात करते हैं कि बड़े नहीं कर पाते और कई बार बड़े-बड़े लोग इतनी बेवकूफी वाली बात कर देते हैं कि बच्चे भी उस बात को समझ पाते और कहते हैं क्या बात कर रहे हैं
तो age जो है वह सिर्फ एक नंबर है
वारेन जब 11 साल के थे तब उन्होंने स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया था।
उन्होंने और उनकी सिस्टर ने सिटी सर्विसेज के 3 शेयर खरीदे थे। इनके पास में $120 थे। वह शेयर इनको 38.25 के भाव पर मिला था।
जैसे ही इन्होने शेयर buy किये तो शेयर प्राइस गिर गया ,
शेयर जैसे ही बापस $40 पर आया तो इन्होने $40 पर बेच दिया और कुछ ही टाइम के बाद में उस शेयर का प्राइस $200 हो गया।
वह 11 साल की उम्र में इनको जिंदगी का सबसे बड़ा पाठ सीखने को मिला था कि स्टॉक में पैसा बनाना है तो पेशेंस रखना, धीरज रखना धैर्य रखना बहुत ज्यादा जरूरी है।
जब इनकी age १३ साल की थी तो इन्होने न्यूज़पेपर डिलीवर करना शुरू किया। फिर कोक बेचना शुरू किया। कुल मिलाकर के बहुत कम उम्र में ही वह बिजनेसमैन वाला जो माइंड है, वह डेवलप कर चुके थे।
वॉरेन बफे – यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है तो बहुत जल्दी आपको उन चीजों को बेचना पड़ेगा जिनकी आपको जरूरत है तो लाइफ में अपनी नींड पर खर्चा कीजिए। वांटस पर नहीं ,
और लर्निंग नंबर टू आप को सिखाती है कि जिंदगी में सिंपलीसिटी का सादा जीवन जीना शुरु कर दीजिए। लाइफ बहुत आसान हो जाएगी।
कितने सिंपल है वारेन बुफेट जी चलिए मैं आपको बताता हूं। ये इससे समझ आएगा कि वे आज भी उसी घर में रहते हैं जो 50 साल पहले उन्होंने खरीदा था। बहुत समय पहले तक फ्लाइट में ट्रैवल करते थे, लेकिन पैसेंजर टिप्स मांगा करते थे तो इसलिए उन्होंने अपने खुदके लिए एक ट्रक लड़ लिया ,
इतनी सिंपल है कि अपने साथ में सिक्योरिटी गार्ड्स भी नहीं रखते हैं। यहां तक कि अपनी गाड़ी को भी खुद ही ड्राइव करते हैं। उनका मानना है कि जो काम हम खुद कर सकते हैं, उसके लिए किसी और आदमी को रखना ही क्यों,
लर्निंग नंबर थ्री – कॅल्क्युलेटड रिस्क लीजिये ,
वह कहते ना अधजल गगरी छलकत जाए। वारेन बुफेट का मानना है कि रिस्क लाइफ में तभी आती है। जब हम जो काम कर रहे हैं उसके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं है। वारेन के जो फादर थे हावर्ड बुफेट वह भी स्टॉक मार्केट में बड़े इंट्रेस्टेड थे और एडवाइजर थे तो यह कहना गलत नहीं है कि अपने पिता से इन्हे इन्वेस्टमेंट का जो गुण मिला है , वह उनको विरासत में मिली थी, लेकिन यह फादर की वजह से सक्सेसफुल नहीं है। वारेन बुफेट कहते हैं कि मैं लाइफ में जो कुछ अचीव कर पाया, उसके पीछे उसके सारा क्रेडिट जाता है। मेरे प्रोफेसर बेंजामिन ग्राहम को जो कि अपने समय के बड़े इंडस्टर थे वारेन ने उनकी फर्म में काम भी किया,
वैल्यू इन्वेस्टिंग उन्होंने बेंजामिन ग्राहम से सीखी थी |
उनको फॉलो करते चले गए और आज दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में एक नाम वारेन बुफेट का है जो मार्केट का सुक्क्सेस्स्फुल इन्वेस्टर हैं

अगर आप बड़ी यात्रा को शुरू करना चाहते हैं तो बड़ा काम करने से पहले बड़ी सोच रखने की जरूरत है। वारेन जब 15 साल के थे। तो उन्होंने देखा कि सेलून के बाहर काफी भीड़ लग रही है काफी लोग इंतजार कर रहे हैं हेयरकट करवाने का ,
कुछ लोग गुस्से में फ्रस्ट्रेशन में हैं कि कितना वेट करेंगे,
इन लोगों को कैसे इंगेज रखा जाए इस पर इनके दिमाग में एक आईडिया आया ,
इन्होंने अपने दोस्त की मदद से पार्टनरशिप में एक पिनबॉल मशीन खरीदा
और वह सलोन के बाहर रखवा दिया। वह आईडीया कमाल का रहा कि जो लोग हेयर कट कराने जाते तो गेम में बिजी हो जाते थे। उसके बाद उनको याद नहीं रहता था कि टाइम कब निकल गया ,
इन्होंने बहुत जल्दी 3 पिनबॉल गेम्स खरीद लिए ,
फिर कहते हैं कि मैं दुनिया में सबसे अमीर बनने जा रहा हूं। यह बात मुझे बचपन से मालूम थी और मैंने अपनी जिंदगी में 1 मिनट के लिए भी इस बात पर कभी डाउट नहीं किया
और वारेन जब 6 साल के थे। चुंगम पैक्स बेचा करते थे। एकबार अपने दादाजी की दुकान से 9 सेंट्स में कोका कोला की बोतल खरीदी और 25 सेंट में घर-घर जाकर के बेची थी।
वारेन को रिजेक्शन का भी सामना करनापड़ा। हावर्ड स्कूल ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया था।
बेंजामिन ग्राहम के बारे में पढ़ रहे थे। उनके बारे में जानना चाह रहे थे। इन्हें मालूम चला कि वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है तो यह हावर्ड की जगह कोलंबिया यूनिवर्सिटी गए और बेंजामिन ग्रैहम से मिले।,
जिनकी वजह से आज दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में गिने जाते हैं।
लर्निंग नंबर फाइव – कामयाब इंसान होने के साथ इंसानियत बनाए रखिएगा।
वारेन बुफेट कहते हैं कि इस दुनिया में आप ने कितना पैसा कमाया इंपोर्टेंट नहीं है। उस पैसे का आपने क्या किया। कहाँ इन्वेस्ट किया यह सबसे इंपॉर्टेंट है
वारेन बुफेट जो कि दुनिया की सबसे अमीर इंसान में गिने जाते हैं। वह आज इसलिए फेमस नहीं है कि उनके पास बहुत पैसा है। वह इसलिए फेमस है कि उन्होंने द गेट्स फाउंडेशन जो कि बिलगेट्स और उनकी वाइफ का फाउंडेशन है। उसमें अपनी प्रॉपर्टी का 85% हिस्सा डोनेट कर दिया था ,
जब उन्होंने डोनेशन दिया था तो कहते हैं कि मेरी लाइफ का सबसे समझदारी भरा इन्वेस्टमेंट था क्योंकि मै लाखों जिंदगियों को बदलने जा रहा हूं।
इस पैसे से उन लोगों की मदद होगी जिनकी जिंदगी में मुश्किलें हैं।
वारेन बुफेट से सिर्फ यह समझ ले। कि अगर आप उन एक पर्सेंट लोगों में आते हैं जिनके अंदर इंसानियत बाकी है तो आप बाकी के 99% लोगों में इंसानियत वापस से जिंदा कर सकते हैं

Leave a Comment

Best High Dividend Yield Stock For Long-term Best Breakout Stock To Invest Now High Dividend Yield Stock That Can Make You Millionaire Best Breakout Stock That Can Make You Rich Best Breakout Stock In IT Sector