Investment करना क्यो जरूरी है

investment

हेलो फ्रेंड्स हमें इंटरेस्ट क्यों करना चाहिए,

यह एक सवाल है जो कि हर किसी के मन में जरूर आता है।

अगर आप लोगों से इन्वेस्टमेंट की बात करोगे तो वह आपको बोलेंगे  कि इतना पैसा किसके पास है जो इन्वेस्ट किया जाए

 मतलब कि लोग इन्वेस्टमेंट को ज्यादा इंपॉर्टेंस नहीं देते हैं।

यहां भी दो तरह के लोग होते हैं। एक जो जितना कमाते हैं उतना खर्च कर देते हैं,

वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो पैसे बचाना और निवेश करना पसंद करते हैं

दोस्तों अगर आप भी सोचते है कि जितना कमाओ उतना खर्च कर दो तो आप जल्दी किसी बड़ी मुश्किल में पढ़ने वाले हैं

 दूसरी तरफ ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं होता कि पैसा कहां इन्वेस्ट करना है।

कुछ लोग बैंक सेविंग अकाउंट के पैसे को अपनी इन्वेस्टमेंट समझते हैं

 इन्फ्लेशन मिनिमम 6 परसेंट की ग्रोथ रेट से बढ़ता है इस से आप समझ सकते हैं कि ₹100 की चीज 1 साल बाद ₹106 की हो जाती है।

बढ़ती महंगाई हमारी पैसे की वैल्यू को कम करती है।

सबको पैसा नहीं जमा करना होगा ना ही हर किसी को वारेन बुफेट बनना है लेकिन पैसे की जरूरत सभी कामों में होती है और भी इंपॉर्टेंट काम होते हैं जैसे बच्चे की पढ़ाई शादी घर खरीदना काम के लिए भी पैसे चाहिए होते हैं

अब आपको पता चल गया होगा कि लाइफ में पैसे की शेविंग और इन्वेस्टमेंट कितना जरूरी है,

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि सेव किए गए पैसे को कहां इन्वेस्ट किया जाए जिससे हमारा पैसा भी सेफ रहे और हमारे पैसे पर हमको रिटर्न भी मिलते रहे

अगर आप भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट या ट्रेड करना चाहते हैं और अगर अभी तक आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप देश के बड़े और भरोसेमंद ब्रोकर्स upstox और पेटीएम मनी के साथ अपना डिमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में – Account Opening Link :- Upstox – https://upstox.com/open-account/?f=4ZB8HM

Paytm Money – https://paytmmoney.onelink.me/9L59/1495b2f3

बहुत से लोग स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट से डरते हैं जिसकी वजह से वह कमोडिटी में इन्वेस्ट करते हैं जैसे सोना चांदी,  या एफडी में निवेश करते हैं या फिर अपने पैसे को बैंक में रखते हैं क्योकि वे लोग पैसे के साथ रिस्क नहीं लेना चाहते।

और पैसे को इस तरह से इन्वेस्ट करने का तरीका कुछ ज्यादा लाभदायक नहीं है लेकिन अपने पैसे की सुरक्षा के साथ अच्छी कमाई करने के लिए अच्छी रणनीति की जरूरत है।

इन्वेस्टमेंट में धीरज बहुत जरूरी है – जब आप इक्विटी में निवेश करते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म में मिनिमम 15 से 20 परसेंट एनुअल रिटर्न मिलता रहता है

 अगर आप इक्विटी में निवेश 1 साल से ज्यादा अवधि के लिए करतइ  हैं। तो निकलने पर ₹100000 तक का मुनाफा टेक्स फ्री रहता है।

जो बाकी सब क्लास के मुकाबले कम है।

 बाकी सभी निवेशकों को इन्वेस्टमेंट के संबंध में कोई भी फैसला लेते समय दिल की बजाय दिमाग इस्तेमाल को करना चाहिए। हमें स्टॉक्स से बड़ी कमाई हो सकती है। अगर हम ठीक से इन्वेस्ट करे तो?

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के लिए आपको  एक साथ बड़ी रकम की जरूरत पड़ती है।

फिर सही खरीदार और बेचने वाला होना चाहिए।

अब बात करते कमोडिटी इन्वेस्टमेंट की – तो देखिये सोना चांदी की पारंपरिक तरीकों से दुनिया की सबसे कीमती धातुओं  के रूप में इस्तेमाल  किया जाता है।

लेकिन इनका लोंग टर्म रिटर्न इतना अच्छा नहीं रहा है अगर हम गोल्ड की बात करें तो गोल्ड ने ऑल टाइम रिटर्न केवल 4% एनुअली दिया है

इसलिए कमोडिटी इन्वेस्टमेंट उतना अच्छा ऑप्शन नहीं है अगर आप पैसों का पेड़ लगाना चाहते हैं तो आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करनी होगी और अगर आपके पास में कुछ अच्छे पैसे हैं तो आप प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के लिए देख सकते हैं

दोस्तों हमारे सामने काफी खर्चे होते हैं सबसे पहले शादी का खर्चा होता है उसके बाद बच्चे होते हैं बच्चों की स्कूली शिक्षा के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है अगर बच्चों को किसी अच्छे स्कूल से ग्रेजुएशन करानी हो तो आपको एक बड़े पैसे की जरूरत पड़ सकती है

अगर आपको वेकेशन पर जाना हो तो आपको बड़े पैसे की जरूरत पड़ सकती हैं बच्चों की शादियों के लिए आपको पैसों की जरूरत पड़ सकती है

इसलिए आपको इन्वेस्टमेंट करनी ही चाहिए

दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट ऐसी ही जानकारी के लिए बैल आइकन बटन को प्रेस कर लीजिए

Leave a Comment

Best High Dividend Yield Stock For Long-term Best Breakout Stock To Invest Now High Dividend Yield Stock That Can Make You Millionaire Best Breakout Stock That Can Make You Rich Best Breakout Stock In IT Sector