Chris Pratt Biography And Story In Hindi

Chris Pratt

हॉलीवुड में माइकल pratt का जीवन उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक रहा है जो अपने रोल से मूवी को काफी क्रिएटिव बनाते हैं।अब वह मूवी gardians ऑफ द गैलेक्सी हो या जुरासिक वर्ल्ड ,

मूवी me एक नए कैरेक्टर के साथ नजर आते हैं।
आजकी इस पोस्ट में हम माइकल pratt के लाइफ से जुड़ी स्ट्रगल स्टोरी जानने की कोशिश करेंगे।
michael pratt का पूरा नाम क्रिस्टोफर माइकल pratt है। इनका जन्म 21 जुलाई 1979 को न्यूयोर्क में हुआ था
जब 7 साल के थे तो उनका परिवार वॉशिंगटन चला गया और वहीं से उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की। pratt को बचपन से ही Acting का काफी ज्यादा शौक था।
इसलिए उन्होंने हाई स्कूल में एडमिशन ले लिया और उस स्कूल में टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने पांचवें स्थान हासिल किया।
जब pratt की मेहनत को देखते हुए उनके कोच ने उनसे पूछा कि वह अपनी लाइफ में क्या बनना चाहते हैं?
तब उन्होंने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता कि मैं अपनी लाइफ में क्या बनूंगा,
लेकिन मुझे इतना पता है कि मैं आगे चलकर फेमस जरूर होऊंगा और बहुत सारा पैसा कमा लूंगा।
मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा लेकिन होगा जरुर
फिर इन्होने हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली और पार्ट टाइम में वह सुपर मार्केट में काम भी करने लगे।
मैं मिचेल pratt ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह कॉलेज टाइम में डिस्काउंट टिकट सेल्समैन का भी काम करते थे।
उसी दौरान उन्हें फिल्मो में रोल करने का मौका मिला।
उन्होंने हॉरर फिल्म में रोल प्ले किया जो कि लॉस एंजिलिस में रिलीज हुई थी
ये एक छोटी सी फिल्म थी।
इसके बाद pratt ने कई टीवी शो में भी काम किया और फाइनली फिल्म वांटेड में उन्हें रोल प्ले करने का मौका मिला।
इसके बाद उन्होंने काफी सारी फिल्मों में रोल प्ले किया।
वे अब तक चार फिल्मों में रोल प्ले कर चुके थे लेकिन अब तक उनके रोल प्ले की गई कोई भी फिल्म हिट नहीं हो सकी थी
केवल एक ही फिल्म की कमाई एवरेज रही।
2014 उनकी लाइफ का सबसे बुरा साल रहा।
जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया।
अब घर की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी और लगातार चार फ्लॉप फिल्मों में रोल करने के बाद उन्होंने सोच लिया था कि अब उन्हें सिनेमा नहीं करना है,
लेकिन उन्होंने पहले ही दो फिल्मों में रोल प्ले करने के लिए साइन कर लिया था।
पहली फिल्म थी gardians ऑफ द गैलेक्सी
जिसमें उन्होंने पीटर का रोल प्ले किया था।
लगातार चार फ्लॉप फिल्मों में रोल करने के बाद उनको जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी दोनों मूवी उनकी लाइफ को पूरी तरीके से चेंज करने वाली है
और हुआ भी कुछ ऐसा ही यह दोनों मूवी बॉक्स ऑफिस में जमकर हिट हुई
gardians ऑफ द गैलेक्सी ने करीब $800 मिलियन डॉलर की कमाई की ,
2014 उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी लाइफ में काफी बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा
तब उन्होंने तय किया कि अब वह कभी भी फिल्म इंडस्ट्री को नहीं छोड़ेंगे।
ऑडियंस उनके असली नाम से ज्यादा बुलाना पसंद करते थे।
उस समय pratt को मूवी देखने का भी काफी ज्यादा शौक था
और 1990 की मूवी जुरासिक पार्क से काफी ज्यादा प्रभावित है
और इसी मूवीस इंस्पायर होकर उन्होंने 2015 में जुरासिक वर्ल्ड मूवी निकाली।
pratt को यह तो पता था कि यह मूवी लोगों के बीच में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली है
लेकिन उनको ये बिल्कुल भी पता नहीं था कि उनकी मूवी बॉक्स ऑफिस में मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर बिलियन में रेवेन्यू जनरेट करके देगी।
जी हां, दोस्तों आप सही सुन रहे हैं। इस मूवी ने करीब $1 बिलियन से ज्यादा जनरेट किया था।
इस तरह उन्होंने सिर्फ जुरासिक वर्ल्ड मूवी से ही $1.7 बिलियन की कमाई की
और तभी उन्होंने सोचा कि इस मूवी का वह अगला पाठ भी निकालेंगे और करीब इसके 3 सालबाद ही उन्होंने जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंग्डम 22 जून 2018 को रिलीज की
ये फिल्म भी काफी ज्यादा सक्सेसफुल रही है जो कि बॉक्स ऑफिस में जमकर हिट हुई।
जुरासिक वर्ल्ड मूवी के बाद pratt का जीवन में कुछ इस प्रकार का बदलाव हुआ जैसे कि सफलता ने उनके कदम चूम लिये हो।
जुरासिक वर्ल्ड मूवी के बाद उनके द्वारा रोल प्ले की गई हर मूवी हिट रही
जैसे की 2016 की मूवी पैसेंजर 2017 में आई फिल्म गरडिअन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2, 2018 के फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वार और 2019 की फिल्म एवेंजर्स , द टुमारो वॉर 2 जुलाई को रिलीज हुई यह साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म रही,
एंडगेम। और अभी २०२२ की Jurassic World Dominion.
अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में क्या कमाल दिखा पाती है। उम्मीद करता हूं। दोस्तों आपको यह स्टोरी पसंद आई होगी।


हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment

Best High Dividend Yield Stock For Long-term Best Breakout Stock To Invest Now High Dividend Yield Stock That Can Make You Millionaire Best Breakout Stock That Can Make You Rich Best Breakout Stock In IT Sector