
दोस्तों अगर आपका जन्म किसी गरीब परिवार में हुआ है तो यह आपकी गलती नहीं है। लेकिन अगर आप गरीब रहकर ही मर जाते हैं तो इसमें केवल आपकी गलती है।
ऐसा हमारा नहीं बिल गेट्स का कहना है। बिल गेट्स इस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान है।
इनके पास इतना पैसा है कि अगर ये इस दुनिया में अपनी एक अलग कंट्री बनाए तो वह कंट्री दुनिया की सबसे अमीर कंट्री में से १ होगी
तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं इस पोस्ट को
आज हम बात करेंगे। बिल गेट्स के वारे में
दोस्तों बिल गेट्स का फुल नाम है विलियम हेनरी गेट्स और इनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को सिएटल वॉशिंगटन में हुआ था।
इनकी उम्र हो चुकी है। 64 साल
बिल गेट्स ने अपनी पढाई Lakeside School से कि
उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया ,
लेकिन सिर्फ 1 साल कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपना कॉलेज छोड़ दिया
क्योंकि बिल गेट्स अपनी खुद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी बनाना चाहते थे।
दोस्तों बिल गेट्स को बचपन से ही कंप्यूटरस और उनकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में इनट्रेस्ट था
लेकिन बिल गेट्स के माता पिता चाहते थे कि वे बड़े होकर एक वकील बने।
लेकिन बिल गेट्स ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मैं बचपन से ही अपने फैसले खुद लेता आया हूं।
मेरे घरवाले चाहते थे कि मैं लॉ की पढ़ाई करूं, लेकिन मुझे कंप्यूटर में दिलचस्पी थी।
इसी वजह से ही मैंने पैसे कमाने का सोचा।
बिल गेट्स पेशे से एक बिजनेसमैन सॉफ्टवेयर डेवलपर इन्वेस्टर और फिलैंथरोपिस्ट है।
अब चलिए बात कर लेते हैं। बिल गेट्स की,
बिल किस ने अपना पहला सॉफ्टवेयर एक कंप्यूटर गेम बनाया था
जिसका नाम था tic-tac-toe और इसमें खास बात थी। की कोई भी इंसान इस गेम को कंप्यूटर के साथ खेल सकता था
मतलब कि इस गेम को खेलने के लिए दो लोगों की कोई जरूरत नहीं थी
आप अकेले ही यह गेम कंप्यूटर के साथ खेल सकते थे
और बिल ने यह गेम बनाकर छोटी सी उम्र में वह काम करके दिखाया जो उस वक्त के बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर डेवलपर्स भी नहीं कर पाए थे
इसके बाद बिल गेट्स की मुलाकात एक और शख्स से हुई जिसका नाम था पॉल एलन
और आगे चलकर यह दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त बन गए क्योंकि इन दोनों की सोच कंप्यूटर को लेकर मिलती जुलती थी।
इसके बाद दोनों ने मिलकर एक और सॉफ्टवेयर बनाया जो स्कूल के टाइम टेबल शेड्यूल करने के काम आता था।
1970 में सिर्फ 15 साल की उम्र में बिल और एलिन ने मिलकर एक और प्रोग्राम बनाया जो कि शहर के ट्रैफिक पैटर्न पर नजर रखता था।
उन्हें इस प्रोग्राम को पूरा करने के $20000 मिले थे और यह इनकी पहली कमाई थी।
26 नवंबर 1975 को बिलगेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट को ऑफिशली एक कंपनी के तौर पर लांच किया।
इसके बाद 1980 में बिल ने पहली बार एकऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जो उस वक्त किसी ने भी नहीं बनाया था
जिसे उन्होंने एमएस डॉस का नाम दिया।
फिर वे मैक्सिको गए जहां उन्होंने कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी के सामने बेसिक लैंग्वेज का इंट्रोडक्शन दिया।
इस तरह बिल ने अपना पहला प्रोजेक्ट उस कंपनी के लिए बनाया
और यह उनका पहला प्रोजेक्ट था जो इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के अंदर बेचा था।
देखते ही देखते माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने कंप्यूटर की दुनिया में अपना एक अलग ही नाम बना डाला
और इस कंपनी से बिल दुनिया के अमीर लोगों में से एक बन गए।
बिल गेट्स का कहना है कि जिंदगी में गलतियां तो सभी लोग करते हैं,
लेकिन आगे वही बढ़ते हैं जो अपनी गलतियों को सही करने की कोशिश करें और आगे बढ़ते रहें
और इस बात पर बिल गेट्स खुद भी खरे उतरते हैं
कई लोगों का कहना है कि बिल गेट्स स्टीव जॉब्स के सामने कुछ भी नहीं
दोस्त आपकी क्या राय है। इस बात पर हमें नीचे कमेंट में बताएं।
अब चलिए आपको मिलाते हैं। बिल गेट की फैमिली से
बिल गेट के पिता का नाम है। विलियम एच गेट्स , बिल गेट्सकी मां का नाम है। मेरी मैग्वेल गेट्स , बिल गेट्स की वाइफ का नाम है। मेलिंडा गेट्स, बिल गेट्स की बेटियों के नाम है। jennifer catherine gates, Phoebe Adele Gates, और बिल गेट्स के बेटे का नाम है। Rory John Gates
अब चलिए दोस्तों बात कर लेते हैं। बिल की इनकम के बारे में
बिल गेट्स की 1 दिन की इनकम है। 102 करोड रुपए और एक हफ्ते की कमाई है। 714 करोड रुपए
और उनके 1 महीने की कमाई है। 3000 करोड़ रुपए
बिल पूरी दुनिया के इंसानो में 50-50 बांटना स्टार्ट कर दें तो भी बिल गेट्स के पास 5 मिलीयन डॉलर्स बच जाएंगे।
और यह इतनी सारी इनकम बिल गेट्स ने सिर्फ और सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट से कमाई है। इसके अलावा बिल गेट्स के पास अपने दो होटल्स भी हैं, जिनकी प्राइस 200 मिलियन डॉलर और उन से भी बिल गेट्स लाखों करोड़ों रुपए तक कमा लेते हैं। अब चलिए बात कर लेते हैं। बिल गेट्स की नेटवर्थ की
बिल की करंट नेटवर्थ है। 108 बिलीयन डॉलर्स
और चलिए दोस्तों बात करते हैं। बिल गेट्स के घर की तो आपको बता दू कि बिल गेट्स के पास अमेरिका में बहुत सारे घर है।
और इनकी कीमत करोड़ों रुपए है।
बिलगेट के पास मैडीना वॉशिंगटन में एक शानदार महल जैसा घर है
जिसकी कीमत है 63 मिलियन डॉलर है
और बिल गेट्स के इस घर को बनने में 7 साल लगे थे ।
यह घर दुनिया के हर ऐसो आराम से लैस है
और इस घर में तरह-तरह की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इंस्टॉल्ड है।
इस घर की खासियत ये है की कि यह घर खुद-ब-खुद घर के अंदर की हीट को कम कर सकता है।
इस घर के सिर्फ डिनर हॉल में डेढ़ सौ लोग आराम से पार्टी कर सकते हैं।
इस घर में 24 वॉशरूम 6 किचन 3 होम थिएटर और एक आलीशान कार गैरेज है,
जिसमें 30 गाड़ियां आराम से पार्क की जा सकती हैं,
इसके अलावा 2014 में बिल गेट्स ने 228 करोड रुपए का एक और घर खरीदा था। कैलिफोर्निया में
और उनके घर के बाहर इनका अपना घोड़ों का प्राइवेट फार्म है।
इसके अलावा घर में गेस्ट हाउस और एक शानदार ऑफिस है।
बिल गेट्स के पास फ्लोरिडा में अपना एक फार्महाउस भी है जो इन्होंने 8.7 मिलीयन डॉलर्स में खरीदा था।
चलिए दोस्तों बात कर लेते हैं। बिल गेट्स की कार और प्राइवेट जेट कलेक्शन के बारे में
बिल गेट के पास अपना एक प्राइवेट जेट है और इस प्लेन में 19 लोग आराम से सफर कर सकते हैं
और इस प्लेन की कीमत 40 मिलियन डॉलर है और यह दुनिया के सबसे लग्जरी प्राइवेट जेट्स में से एक है।
बिल गेट्सके पास एक मर्सिडीज सी 220 है
बिल गेट्स के पास और भी बहुत साडी गाड़िया है
तो यह है बिल गेट्स की लाइफ स्टाइल
हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद