डॉली खन्ना ने एक स्टॉक से कैसे कमाए 25 करोड़?

मैं आपको मिस डॉली खन्ना की कहानी सुनाने जा रहा हूं जिन्होंने सिर्फ एक शेर से ₹250000000 बनाया था।

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको मिस डॉली खन्ना की कहानी बताने जा रहा हूं जिन्होंने सिर्फ एक शेयर से 250000000 रुपये बनाये थे केवल 4 साल में , बहुत ही इंटरेस्टिंग स्टोरी है

और अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए। यह दोनों अकाउंट आप एक साथ घर बैठे ऑनलाइन खुलवा सकतेहैं। अगर आप upstox में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो https://upstox.com/open-account/?f=4ZB8HM <—- इस लिंक पर क्लिक कीजिये और अगर आप अपना अकाउंट paytm मनी में खोलना चाहते हैं तो https://paytmmoney.onelink.me/9L59/1495b2f3 <— इस लिंक पर क्लिक करके आप फ्री में भी अपना अकाउंट खोल सकते है।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं। आज की स्टोरी को ,
Actually में स्टोरी डॉली खन्ना की नहीं बल्कि उनके हस्बैंड राजीव
खन्ना की है क्योंकि उनका पोर्टफोलियो उनके हस्बैंड मिस्टर राजीव खन्ना ही मैनेज करते हैं तो मिस्टर राजीव खन्ना ने 1980 में मिल्क फूड्स एंड आइसक्रीम का बिज़नेस शुरू किया था उनका बिजनेस बहुत अच्छा चला और उन्होंने 1995 में हिंदुस्तान यूनिलीवर को अपनी कंपनी बेच दी।
अपनी कंपनी bechne के बाद उन्हें एक अच्छा अमाउंट मिल गया था। जिस अमाउंट को वे इन्वेस्ट करना चाहते थे पर उन्हें पता नहीं था कि कहां इन्वेस्ट करें,
इसलिए उन्होंने अपना पैसा फिक्स डिपॉजिट में रख लिया। फिर 1996 में सिर्फ शौक के लिए उन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट शुरू किया और सबसे पहले सत्यम कंप्यूटर नाम की कंपनी में इन्वेस्ट किया। आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने सिर्फ यह सोचकर उस कंपनी में इन्वेस्ट किया था कि उनके पड़ोसी का बेटा उस कंपनी में जॉब करता था जिसका कोई लॉजिक ही नहीं था। उस इन्वेस्टमेंट को करने के बाद उन्हें लगा कि टेक कंपनी में बहुत स्कोप है और उनका पैसा कई गुना हो सकता है तो उन्होंने ऐसी ही टेक कंपनी में बहुत सारा पैसा लगा दिया। उनका पैसा २० से ३० गुना हो गया तो उन्होंने पैसा निकाल लिया बट जैसे ही उन्होंने पैसा मार्केट से निकाला। उसके कुछ टाइम बाद tech स्टॉक क्रैश हो गए। जब उन्होंने यह देखा तब वह डर गए और उन्हें लगने लगा कि अगर उन्होंने पैसा नहीं निकाला होता तो उनका बहुत बड़ा नुकसान हो जाता।
उन्हें यह भी लगने लगा कि अब तक जो हुआ है,सब किस्मत से हुआ है और इसी वजह से उन्होंने अपना सारा पैसा स्टॉक मार्केट से निकाल दिया और वापस फिक्स डिपॉजिट में रख दिया। तो अब जरा ध्यान से padhe – वो 2003 मे दिल्ली में एक फ्लैट खरीदने की सोच रहे थे
और इसके लिए वह यूनिटेक कंपनी के ऑफिस गए। जब उन्होंने यूनिटेक कंपनी का ऑफिस देखा। तब उन्होंने रिसर्च की और यूनिटेक के बिजनेस से इम्प्रेस होकर उन्होंने 500000 के स्टॉक खरीद लिए। 2004 में यूनिटेक के 1 शेयर की प्राइस लगभग ₹1 थी और 2008 में सिर्फ 4 साल बाद एक शेयर की प्राइस बढ़कर ₹500 हो गई थी। जिस वजह से सिर्फ 4 सालमें उनके ₹500000 ₹250000000 बन गए थे।
आपको याद होगा कि 2008 में स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया था और उस वक्त सभी कंपनी के शेयर की प्राइस गिर गई थी, लेकिन उन्होंने उस स्टॉक मार्केट के क्रैश होने से पहले ही अपने पैसे निकाल लिए थे
तो कब आपको शेयर खरीदना है और कब आपको शेयर बेचना है। यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है। जिस दिन आपको यह समझ में आ आगया उस दिन आपको शेयर मार्केट samajh aa gaya आ गया
और यह आप कंपनी ki रिसर्च करके और अपने एक्सपीरियंस से ही सीख सकते हैं। मैं आपको यहां पर एक बात क्लियर बता देना चाहता हूं कि अब आप यूनिटेक कंपनी के शेयर खरीदने की मत सोचना क्योंकि ₹500 से गिरकर वह वापस ₹1 पर आ चुका है और अब बढ़ने की भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। जैसा कि मैंने आपको बताया कि मिस्टर राजीव खन्ना अपनी वाइफ के नाम पर ट्रेडिंग करते है तो उनकी वाइफ डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में अभी लगभग 200 करोड. रुपए के शेयर्स हैं। उन्होंने शेयर मार्केट से कितना कमाया यह तो नहीं पता, लेकिन उन्होंने अपने एक लेक्चर में कहा था कि अगर शेयर मार्केट में जाने से पहले मेरे पास ₹6 थे तो अभी मेरे पास ₹20000 है। तो इस बात से पता लगा सकते हैं कि उन्होंने अपना टोटल पैसा कई सौ गुना kar दिया है।
अगर बात करें मिस्टर राजीव खन्ना की स्ट्रेटजी की तो आपने नोटिस किया होगा कि जब भी वह किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो पहले उस कंपनी पर रिसर्च करते हैं कि वह किस टाइप की कंपनी है। किस तरीके का बिजनेस करती है।
उसकी ग्रोथ होने के चांसेस क्या-क्या है और अगर उन्हें लगता है कि वह कंपनी आगे बढ़ सकती है तभी वह कंपनी में पैसा लगाते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जिनको यह भी नहीं पता कि जिस कंपनी में उन्होंने पैसा लगाया है वह किस टाइप का बिजनेस करती है तो फिर आप के नुकसान होने के बहुत ज्यादा चांसेस होंगे
तो जिस कंपनी में आप इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से जान लो। तभी इन्वेस्ट करो
अब मैं आपको मिस्टर राजीव खन्ना की एक एडवाइज बताता हूं जो उन्होंने अपने एक लेक्चर में दी थी तो उनका कहना है कि आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट जरूर करना चाहिए और आप जितनी ज्यादा यंग age में इन्वेस्टमेंट शुरू करते हैं
उतना ज्यादा पैसा कमाने के चांस होते हैं
तो दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो मेरी आपको एडवाइस है कि शुरुआत में आपके पास जो एक्स्ट्रा पैसा है, उसी पैसे को इन्वेस्ट करें। सारा पैसा इन्वेस्ट ना करें क्योंकि शेयर मार्केट में लॉस भी होता है। पहले आप सीखे उसके बाद इन्वेस्ट करें तभी कमाई करने की सोचे
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो नोटिफिकेशन ऑन कर लीजिये ताकि आपको हमारी सभी नयी पोस्ट के अपडेट मिलते रहे हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद

Leave a Comment

Best High Dividend Yield Stock For Long-term Best Breakout Stock To Invest Now High Dividend Yield Stock That Can Make You Millionaire Best Breakout Stock That Can Make You Rich Best Breakout Stock In IT Sector